
भाजपा नेता के प्रकरण में कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक समेत 14 पुलिस कर्मियों को एसपी ने किया लाइन हाज़िर
महराजगंज टाइम्स ब्यूरो : एसपी डॉ कौस्तुभ ने कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक समेत 14 पुलिस कर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया है। फरेंदा के प्रभारी निरीक्षक आनंद कुमार गुप्त को कोतवाली का नया प्रभारी निरीक्षक बनाया गया है। यह कड़ी कार्रवाई भाजपा नेता के प्रकरण से जोड़कर देखी जा रही है। जिसमें हत्या, रेप, पाक्सो और एससी एसटी जैसे संगीन आरोप में भाजपा नेता के खिलाफ केस दर्ज हुआ था। अगले दिन पीड़िता के बयान के बाद पुलिस भाजपा नेता को दो लोगों की सुपुर्दगी में सौंप दी थी। तभी से भाजपा नेता गायब है। जांच पूरी नही हो पा रही है। पुलिस भाजपा नेता को ढूंढ रही है।
इन पुलिसकर्मियों पर गिरी गाज
एसपी डॉ. कौस्तुभ ने कोतवाल समेत 14 पुलिस कर्मियों को लाईन हाजिर किया है। कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक रवि कुमार राय,हेड कांस्टेबल विश्वनाथ पासवान,भानु प्रताप सिंह,अशोक कुमार,सुनील कुमार,विनोद कुमार यादव, कांस्टेबल मनीष कुमार गोंड,चंद्रसेन शाह,गोविंद कुमार,अनिल यादव,धीरज कुमार शाह,प्रमोद सिंह यादव,वीरेंद्र यादव,धनंजय यादव को कोतवाली से हटा दिया गया है। एसपी डॉ कौस्तुभ ने बताया कि कोतवाल समेत चौदह पुलिस कर्मियों को पुलिस लाइन स्थानांतरित किया गया है।
यह भी पढ़ें : Maharajganj :स्कूल में डांस टीचर पर बैड टच का आरोप, गुस्साए अभिभावकों ने की जमकर पिटाई,मुकदमा दर्ज भेजा गया जेल